कामिनी एक अजीब दास्तां - भाग 8

  • 708
  • 444

गुरुदेव के मुख से एक हजार एक पिशाचीनीयो का सुनकर चेतन वही सिर पकड़ कर बैठ जाता है और कुछ देर बाद गंभीर भाव से कहता है।"मैं कामिनी और उन एक हजार एक पिशाचीनीयो के अतीत के बारे में जानना चाहता हूं, कृपा कर मुझे उनकी पूरी दास्तान, विस्तार पूर्वक बताएं"?गुरुदेव ने कहा -"कामिनी इस संसार के समय की एक ऐसी कहानी है जिस पर समय का कोई नियंत्रण नहीं है। "समय ने उसे अपने सभी बंधनों और नियमों से मुक्त कर स्वतंत्र कर दिया है, समय से स्वतंत्र होने के कारण उसे प्रकृति से असाधारण शक्तियां मिली और इन्हीं