Bewafa Ishq

  • 375
  • 90

️ Bewafa Ishq ️कहते हैं प्यार इंसान की ज़िंदगी को बदल देता है। ये किसी को जन्नत सा एहसास देता है तो किसी की ज़िंदगी को नरक बना देता है। अर्जुन की ज़िंदगी भी कुछ ऐसी ही कहानी है – सच्चे प्यार और दर्दनाक Bewafa Ishq की।---पहली मुलाक़ातअर्जुन एक छोटे से कस्बे का लड़का था। शांत स्वभाव, सपनों से भरी आँखें और दिल में मासूमियत। कॉलेज में दाख़िला लेते ही उसकी मुलाक़ात रिया से हुई। रिया पूरे कॉलेज की जान थी – हंसमुख, स्मार्ट और खूबसूरत। अर्जुन ने जब पहली बार उसे देखा तो उसकी आँखें ठहर गईं।कभी सोचा भी