नागमणि - भाग 6

--- नागमणि – भाग 6घने जंगल की रहस्यमयी गहराइयों में फिर से हलचल मच चुकी थी। नागों के बीच खबर फैल चुकी थी कि नागमणि अब सिर्फ एक रत्न नहीं रही, बल्कि उसमें देवताओं का आशीर्वाद समा चुका है। जिसके पास नागमणि होगी, उसे अमरत्व और अपार शक्ति प्राप्त होगी।कहानी आगे बढ़ती है— गुप्त गुफा का रहस्यअर्जुन और उसकी बहन सुमेधा पिछली घटनाओं से बचकर अब उस गुफा तक पहुँच चुके थे, जहाँ प्राचीन नाग साधक ने नागमणि की रक्षा के लिए तंत्र-मंत्रों का कवच रचा था। गुफा के द्वार पर विशाल पत्थर के नाग की मूर्ति थी, जिसकी आँखों