कामिनी एक अजीब दास्तां - भाग 4

  • 129
  • 1

आकाश इस बात को बहुत अच्छी तरह समझ गया है कि वापस लाल टेकरा गांव जाना खतरनाक है पर कामिनी का अत्यधिक सौंदर्य उसका प्रेम पूर्ण व्यवहार और पूर्ण समर्पण भाव आकाश के मन में मोह जगाता है और इससे भी आवश्यक उसका दोस्त सौरभ जो वहां गुलामी में जी रहा है आकाश अपने मन में इन सभी भाव प्रभाव में से कर्तव्य का मार्ग चुनता है कि उसे अपने दोस्त को वहां से लाना है।"मैं अपने दोस्तों को कामिनी के चंगुल से छुड़ाना चाहता हूं चाहे इसके लिए मुझे कामिनी से अपने आप का सौदा करना पड़े तो मैं