"वो जो मेरा था..."एपिसोड – 15हवा में ठंडी नमी थी, मानो मौसम खुद उनके रिश्ते की हलचल को महसूस कर रहा हो। बारिश की हल्की बूँदें खिड़की पर गिर रही थीं और काव्या खामोशी से सोफ़े पर बैठी हुई थी। उसकी आँखों में अब भी वो अनकहे सवाल थे जो पिछले कुछ दिनों से उसके दिल को खाए जा रहे थे। आरव कमरे में आया, हाथ में दो कॉफी मग लिए।आरव (नर्मी से): "कॉफी पीओगी?… पता है, तुम्हें स्ट्रॉन्ग कॉफी पसंद है।"काव्या ने उसकी तरफ़ देखा, होंठों पर हल्की सी मुस्कान आई पर अगले ही पल वो गायब हो