बरसों बाद तुम - 19

  • 522
  • 114

️ "बरसों बाद तुम..." – एपिसोड 19शीर्षक: वो पल जो छूट गया था...---बारिश फिर उसी अंदाज़ में हो रही थी… जैसे सालों पहले हुई थी।पर अब शहर वही था, मौसम वही था… बस रिश्ता बदल चुका था।सिमरन खिड़की के पास बैठी थी, उसके हाथ में आरव की दी हुई वही डायरी थी…जिसके पन्नों में उनकी मुस्कानें दर्ज थीं — और खामोशियाँ भी।जैसे ही उसने पहला पन्ना पलटा, एक सूखा गुलाब गिरा...और उन यादों का दरवाज़ा फिर से खुल गया जो उसने बंद कर दिया था।---“14 जुलाई 2015”> "आज मैंने सिमरन की आँखों में कुछ देखा... शायद भरोसा।लेकिन मैं जानता हूँ,