Obession of my Girl - 6

  • 123

अब तक अपने पढ़ा ,वही कुछ देर में सभी अपने कमरे मै चले गए थे । आरवी भी नूर को कमरे मै छोड़ कर चली जाती है । नूर जो कमरे का दरवाजा खोल अंदर की ओर आती है । कमरा जिसका पूरा थीम ग्रे कलर का था । दीवारों पे कुछ पेंटिंग्स लगी थी जो काफी भयानक थीं। सामने एक बड़ा सा किंग साइज बेड था । जहां दीवार पे ताबिश की बड़ी सी फोटो लगी थी । नूर जिसका ध्यान उस फोटो की ओर जाता है । नूर काफी ध्यान से उस फोटो को देख रही थीं । अब