Ek Anjaan Shaadi

सुबह की हल्की-सी धूप शर्मा ख़ानदान के छोटे-से घर की खिड़कियों से अन्दर आ रही थी।कमरे में एक लड़की अपनी डायरी खोले बैठी थी। उस लड़की का नाम था मीरा शर्मा।सफ़ेद सलवार-क़मीज़ पहने, खुले लंबे बाल, दूध-सा गोरा रंग और बड़ी-बड़ी आँखें… जिनमें सपने भी थे और डर भी।उसने मन ही मन सोचा—> “क्या एक अनजान इंसान के साथ पूरी ज़िन्दगी गुज़ार पाना मुमकिन है? शायद क़िस्मत ने मेरे लिए कुछ और ही सोचा है…”उसके लिखे शब्दों में उलझन थी।तभी अचानक ढोल की आवाज़ सुनाई दी। मीरा ने जल्दी से डायरी बंद की और खिड़की से बाहर झाँका।गली में एक