दिन दहाड़े कॉलेज स्कूल से हो रही लड़किया और बच्चे गायब कैसे,,,? पुलिस गार्ड की सख्त सिक्योरिटी के बाद भी ये सिलसिला जारी रहना लोगो के अंदर खोफ ले रहा जन्म और पुलिस के नाकामी के वजह से लोग उन्ही पर कर रहे शक क्यों,,,?वहीइस राज पर से पर्दा उठाने निकली है मुंबई के सबसे खिड़ाडी बाज जासूस की एक टीम,,,जिसमे है आठ काबिल जासूस और धमाचौकड़ी नोक झोंक भरा इश्क,,,,क्या ये राज से पर्दा उठाकर,,,कर पाएंगे मिशन कंप्लीट या अधूरा रह जाएगा ये "तेरा लाल इश्क" तो जानने के लिए आगे पढ़े।