मैं एक दिन खुलकर बात करूंगा तुम्हारे सारे जज्बात कहूंगा कहानी किस तरह शुरू हुई सारे हालात लिखूंगा.... मैं खुलकर बात करूंगा ।इश्क की कहानी में दो लोगों का होना जरूरी है बात कुछ ऐसी है कि .....हमें एक दूसरे की आदत सी हो गई थी ....दिन रात सुबह शाम एक चाहत सी हो गई थी । कुछ खास नहीं था एक दूसरे के साथ बांटने को .... पर बीतते दिन के साथ एक दूसरे की आहट सी हो गई थी । घंटों बाते होती ...रही ,क्या पता ये संयोग मात्र था या प्रकृति का कोई संदेश ।भारत के एक छोर से दूसरे छोर तक दो