अधूरा रिश्ता, सच्चा प्यार

कहानी – अधूरा रिश्ता, सच्चा प्यारअध्याय 1 – मासूम धड़कनेंनेना का बचपन से ही नकुल के लिए दिल धड़कता था।दोनों पड़ोस में रहते, साथ पढ़ाई करते और कॉलेज तक पहुँचते-पहुँचते उनका रिश्ता गहराई पकड़ चुका था।नेना की आँखों में नकुल ही बसता था।वो अक्सर अपनी डायरी में लिखती—"काश नकुल हमेशा मेरा रहे।"दादी और माँ को भी इस बात का अंदाज़ा था।माँ बार-बार कहतीं—“नेना, पढ़ाई पूरी हो जाए तो हम नकुल से ही तुम्हारी शादी की बात करेंगे।”नेना शरमा जाती, और यही सोचकर मुस्कुराती कि उसका सपना अब पूरा होगा।---अध्याय 2 – समीर की पहली झलकउधर शहर के एक कोने में