कामिनी एक अजीब दास्तां - भाग 3

  • 444
  • 1
  • 144

कामिनी भाग 3आकाश अपने मन में कई सवाल और कई ख्याल लेकर चला आता है और उन आभूषणों को अपने एक जाने पहचाने जोहरी-मित्र की दुकान पर ले आता है उसका मित्र आभुषणों को देखकर कहता है - "यह आभूषण अनमोल है, तुमने सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में सुना होगा यह आभूषण उसी काल के है, देखो! "इनके डिजाइन इन पर चिन्हित चिन्ह , और इन पर जो लिपि अंकित है वह सिंधु घाटी सभ्यता की है यह आभूषण लगभग 5000 या 6000 वर्ष पुराने हैं, दुनिया के बड़े-बड़े रिसर्चर, वैज्ञानिक, इतिहासकार तुम्हें इन आभूषणों की मुंह मांगी कीमत