देविका को पता चली सच्चाई...अब आगे.......विवेक आदित्य को समझाते हुए कहता है कि हम भी पैहरगढ जाएंगे..." जिसे सुनकर आदित्य अपने आंसूओं को पोंछते हुए कहता है...." हां विवेक सही कहा, , मुझे पैहरगढ जाना होगा , अब देर नहीं करनी चाहिए...."विवेक अकेले उसके जाने की बात सुनकर कहता है....." भाई , आप अकेले नहीं जाओगे , मैं भी आपके साथ ही जाऊंगा...."विवेक की जाने की बात सुनकर आदित्य उसे मना करता है लेकिन इशान उसका सपोर्ट लेते हुए कहता है....."आदित्य तू अकेला नहीं जाएगा , हम दोनों तेरे साथ जाएंगे..." " लेकिन मैं तुम दोनों को खतरे में नहीं डाल