हर्ष पर्वत यात्रा – अनुभव और विचार हम सब भविष्य की चिंता करते हैं, और उसे सुधारने के लिए वर्तमान में भाग-दौड़ भी करते हैं ।पर सच तो यह है कि हम जिस भविष्य की चिंता करते हैं, क्या उसमें हम होंगे भी?यही सोच मन में उठी और लगा — कुछ भी तय नहीं होता, जैसा हम देखना चाहते हैं।हाल ही में हम सीकर (राजस्थान) की यात्रा पर गए।---यात्रा की शुरूवात मेरा वैसे जाने का मन नहीं था।मगर अचानक दोस्त कुलदीप का फोन आया, अजय भी साथ था।उन्होंने कहा – “15 अगस्त से 17 तक बैंक की छुट्टी है, क्यों न दर्शन के लिए