वो पहली बारिश का वादा - 6

  • 273
  • 60

--- पहला मोड़ – नील और सिया के रिश्ते की उलझनकॉलेज का माहौल अब बदल चुका था। पहली बारिश की वो जादुई मुलाकात, धीरे-धीरे एक गहरी दोस्ती में बदल रही थी। सिया को लगता था कि नील उसके दिल की हर धड़कन को सुन सकता है। जब भी वो परेशान होती, नील बिना पूछे समझ जाता।परंतु, रिश्ते सिर्फ महसूस करने से नहीं निभते, कभी-कभी हालात और समाज की अपेक्षाएँ भी बीच में आकर सवाल खड़े कर देती हैं।सिया मेडिकल की टॉपर थी। उसके माता-पिता चाहते थे कि वह सिर्फ अपने करियर पर ध्यान दे। दूसरी तरफ नील, जो इंजीनियरिंग का