तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 55

  • 402
  • 144

रास्ते में हल्की बातचीतकार धीरे-धीरे सुनसान सड़कों पर दौड़ने लगी। अंदर हल्का मद्धम सा म्यूजिक बज रहा था, जो माहौल को और भी रहस्यमय और सुकूनभरा बना रहा था।कुछ देर तक दोनों खामोश रहे। फिर दानिश ने कहा, "आजकल तुम मुझसे दूर-दूर क्यों रहती हो?"समीरा ने खिड़की की ओर देखा। "तुम ही बताओ, ऐसा तुम्हें क्यों लग रहा है?"दानिश ने हल्की हंसी के साथ कहा, " जैसे तुम मुझसे बचने की कोशिश कर रही हो।"समीरा ने एक पल सोचा और फिर कहा, ऐसा कुछ नहीं है तुम्हें गलतफहमी हुई है |"दानिश ने चौंककर उसकी ओर देखा। "क्या मतलब?"गहरी सांस लेकर