वे हंस पड़ीं। कुछ ही मिनटों में वेटर ने उनका आर्डर टेबल पर रख दिया—ठंडी, झागदार कॉफी और मसालेदार नाचोज।रिया ने पहला नाचो उठाते हुए कहा, "अब बता, टेस्ट कैसा गया? प्रोफेसर मिश्रा की स्माइल के अलावा कुछ और खास?"समीरा ने कोल्ड कॉफी का एक घूंट लिया और सोचा। "टेस्ट तो सही गया, खासकर आखिरी सवाल... मैंने जो लिखा, वो सच में दिल से निकला था।"रिया ने सिर हिलाया। "हम्म, हाँ! वैसे भी, आजकल हर पॉलिसी लोगों की साइकोलॉजी को ध्यान में रखकर बनाई जाती है। सरकार भी जानती है कि सिर्फ नियम बनाने से कुछ नहीं होगा, लोगों को