तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 53

(199)
  • 1.2k
  • 636

क्लासरूम में टेस्ट – प्रोफेसर मिश्रा की चुनौतीसमीरा और रिया क्लासरूम में पहुंचीं, तो वहाँ हलचल मची हुई थी। कई स्टूडेंट्स अपने नोट्स पलट रहे थे, कोई किसी से फॉर्मूला पूछ रहा था, तो कोई टेबल पर सिर रखकर मानो प्रार्थना कर रहा हो।"लगता है, आज का टेस्ट वाकई में कड़ा होने वाला है," रिया ने फुसफुसाते हुए कहा।समीरा ने भी इधर-उधर नजर दौड़ाई। प्रोफेसर मिश्रा, जो कॉलेज के सबसे सख्त लेकिन सबसे होशियार प्रोफेसरों में गिने जाते थे, पहले ही अपनी सीट पर बैठ चुके थे। उनकी पैनी नजरें पूरे क्लास पर घूम रही थीं, मानो वो हर छात्र