तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 52

बुकशॉप के बाहर—एक नया मोड़समीरा ने झेंपकर सिर झुका लिया, और दानिश की मुस्कुराहट गहरी हो गई। वह जानता था कि समीरा अपने जज़्बात छुपाने की कितनी कोशिश कर रही थी, मगर उसकी आँखें सब बयां कर रही थीं।कुछ सेकंड की खामोशी के बाद, समीरा ने खुद को संभालते हुए कहा, "तो... तुम यहाँ किताबें लेने आए थे?"दानिश ने हल्की मुस्कान के साथ कंधे उचका दिए। "हाँ… या शायद किसी खास इंसान से मिलने के लिए," उसने मज़ाकिया लहजे में कहा।समीरा ने आँखें घुमा लीं, मगर उसके होठों की कोर हल्की सी ऊपर उठ गई।"तो… कौन-सी किताब लेनी थी तुम्हें?"