Narendra Modi Biography - 9

भाग 9 – प्रधानमंत्री के रूप में दूसरा कार्यकाल (2019–2024)---प्रस्तावना23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव परिणाम आए और भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया। यह नतीजा केवल भाजपा की जीत नहीं थी, बल्कि नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत लोकप्रियता का प्रमाण था। विपक्ष लगभग बिखर चुका था और जनता ने यह संदेश दिया कि मोदी ही उनके भरोसे का नाम हैं।दूसरे कार्यकाल में मोदी सरकार ने पहले से भी ज्यादा साहसिक फैसले लिए – अनुच्छेद 370 का हटना, नागरिकता संशोधन कानून (CAA), कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से निपटना, आत्मनिर्भर भारत का अभियान, और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर