भाग 8 – प्रधानमंत्री के रूप में पहला कार्यकाल (2014–2019)---प्रस्तावना26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने भारत के 15वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। शपथ समारोह अपने आप में ऐतिहासिक था – न केवल इसलिए कि भाजपा को पहली बार अपने दम पर बहुमत मिला था, बल्कि इसलिए भी कि मोदी ने दक्षिण एशिया के सभी देशों के नेताओं को आमंत्रित कर यह संदेश दिया कि भारत अब वैश्विक मंच पर नई भूमिका निभाने को तैयार है।मोदी का पहला कार्यकाल 2014 से 2019 तक चला और इसमें कई बड़े फैसले, विवाद, उपलब्धियाँ और चुनौतियाँ शामिल थीं। इस अवधि ने