Narendra Modi Biography - 7

भाग 7 – प्रधानमंत्री पद की यात्रा और 2014 का ऐतिहासिक चुनाव---प्रस्तावना2013–14 का दौर भारतीय राजनीति के लिए ऐतिहासिक था। एक तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार भ्रष्टाचार, महँगाई और नीतिगत पंगुता (Policy Paralysis) के कारण जनता के आक्रोश का सामना कर रही थी, वहीं दूसरी ओर भाजपा को एक ऐसे करिश्माई नेता की तलाश थी जो देशभर में पार्टी को मजबूत कर सके। नरेंद्र मोदी का “गुजरात मॉडल” और उनकी व्यक्तिगत लोकप्रियता ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में ला खड़ा किया।---राष्ट्रीय राजनीति में उभरनागुजरात में लगातार तीन बार चुनाव जीतने के बाद मोदी सिर्फ एक राज्य के