Narendra Modi Biography - 5

  • 165
  • 51

भाग 5 – भाजपा में उभरता चेहराप्रस्तावनाभाग 4 में हमने देखा कि नरेंद्र मोदी कैसे RSS से भाजपा तक पहुँचे और संगठन के मास्टर के रूप में पहचान बनाई। अब उनके जीवन का यह अध्याय बताता है कि कैसे एक साधारण प्रचारक, जो पर्दे के पीछे काम करता था, धीरे-धीरे भाजपा का उभरता हुआ चेहरा बन गया। यह दौर 1990 से 2001 तक का है, जिसने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचाने की जमीन तैयार की।---संगठन मंत्री के रूप में मोदी1990 में नरेंद्र मोदी को भाजपा का गुजरात संगठन मंत्री बनाया गया। यह पद बहुत अहम था क्योंकि संगठन ही