भाग 4 – राजनीतिक जीवन की शुरुआत (गुजरात)प्रस्तावनाआध्यात्मिक साधना और संन्यास की खोज के बाद जब नरेंद्र मोदी RSS में लौटे, तब उनका जीवन पूरी तरह सेवा और संगठन को समर्पित हो गया। RSS ने उन्हें एक अनुशासित, परिपक्व और समाज-सेवी कार्यकर्ता के रूप में गढ़ा। अब उनकी असली यात्रा शुरू हो रही थी – वह यात्रा जिसने उन्हें गुजरात की राजनीति का हिस्सा बनाया और धीरे-धीरे राष्ट्रीय पटल पर एक बड़ा चेहरा।---प्रचारक के रूप में शुरुआती दिनRSS में प्रचारक का जीवन कठिन होता है। नरेंद्र मोदी ने इस चुनौतीपूर्ण जीवन को अपनाया और गाँव-गाँव घूमकर शाखाएँ संचालित करने लगे।वे