पहला क्रश किसी किताब का पहला पन्ना जैसा होता है—जिसे पढ़कर हम मुस्कुराते हैं, बार-बार पलटते हैं और फिर भी कभी नहीं भूलते।ये कहानी है आरव और सिया की।---स्कूल की वो सुबहेंआरव 10वीं क्लास में था। सीधा-साधा, थोड़ा शर्मीला और ज्यादातर वक्त किताबों में खोया रहने वाला लड़का।उसकी दुनिया बहुत छोटी थी—किताबें, क्रिकेट और दो-तीन अच्छे दोस्त।फिर एक दिन क्लास में नई लड़की आई।उसका नाम था – सिया।लंबे बाल, चेहरे पर हल्की सी मासूम हंसी और आंखों में वो चमक जैसे कोई कहानी छुपी हो।पहली बार जब सिया ने क्लास में खड़े होकर “हाय, मैं न्यू ऐडमिशन हूँ” कहा, आरव