️️हुक्म और हसरत ️️ #Arsia अध्याय 10:🫂️ राजपरिवार की ओर से सिया को एक दूसरे राज्य — कोटा में सरकारी कार्यक्रम के लिए जाना था। अर्जुन हमेशा की तरह साथ था, लेकिन कुछ बदला-बदला सा। वो चुप था, लेकिन हर वक्त उसकी आँखें सिया पर थीं। प्रेस मीटिंग के दौरान, जब एक पत्रकार ने सिया के कपड़ों पर टिप्पणी की, अर्जुन ने सख़्त लहजे में कहा — “मशवरा देने से पहले आइना देखा कीजिए… राजकुमारी की गरिमा आपकी सोच से कहीं ऊपर है।” सिया चौंकी। वो कभी