सिमरन ऐसे ही बेड पर लेटी थी, पर उसे नींद ही नही आ रही थी। जैसे ही वो आंखें बंद कर रही थी, तो उसे वही सब याद आ रहा था, और वो फिर से past में खो जाती है; सिमरन अपने कमरे में दुल्हन के लिबास में तैयार होकर बैठी थी और कांच में खुद को देख रही थी। खुद को दुल्हन के वेश में देखकर उसे बहुत खुशी हो रही थी। आज वो दिल से खुश थी, क्योंकि फाइनली उसकी विपिन से शादी हो रही थी, और उसके बाद वो पूरी दुनिया के सामने हमारे रिश्ते को बताएगा। उसे