कामिनी एक अजीब दास्तां - भाग 2

  • 372
  • 123

वह लड़की पानी में डूब रही है आकाश को कहीं से भी मदद की कोई उम्मीद नजर नहीं आती, इसीलिए वह स्वयं ही उस लड़की को बचाने के लिए पुल से नीचे कूद जाता है और नदि के तल तक जा पहुंचता है। वहां अत्यधिक किचड़ ओर वृक्षो की जड़ो में उलझ जाता है, वह निकलने का बहुत  प्रयास करता पर निकल नहीं पाता है, वह सांस न लें पाने के कारण उसका जी घबरा रहा है, इस जानलेवा घूटन को वह सह नहीं पाता है और आखिर अपनी रजाई को फेंक कर बिस्तर पर बैठ जाता है।नींद खुलते ही