Seen at 2:00 AM - 5

  • 234
  • 90

Part 5 – Last Sceneरिया का कमरा उस रात बहुत शांत था, लेकिन उसके अंदर का तूफ़ान थमने का नाम नहीं ले रहा था।फोन स्क्रीन पर Kabir के आख़िरी शब्द अब भी चमक रहे थे – “Mujhe space nahi chahiye, mujhe tu chahiye… warna main kisi aur ke saath tujhe dekh nahi paunga।”ये लाइनें प्यार से ज़्यादा control लग रही थीं।पहली बार रिया ने महसूस किया कि शायद ये रिश्ता उसे तोड़ रहा है।---Morning Realizationसुबह उठकर उसने शीशे में खुद को देखा।पलकों के नीचे काले घेरे, चेहरे पर थकान।वो रिया अब कहीं खो गई थी जो दोस्तों के साथ हँसती