Seen at 2:00 AM - 2

Part 2 – Vibes Matchरात के 2 बजे का वो “last seen” रिया के दिमाग में बार-बार गूंज रहा था।अगली सुबह कॉलेज के लिए निकलते वक्त भी उसने खुद को बार-बार phone unlock करते हुए पकड़ा।“क्या उसने reply किया? Online है? या बस ignore कर रहा है?”लेकिन Kabir ने सुबह तक कोई मैसेज नहीं किया।रिया ने सोचा – “ये भी कोई strategy है? शायद चाहता होगा कि मैं ज्यादा curious हो जाऊँ।”और सच कहूँ तो… वो हो भी चुकी थी।---दूसरा मैसेजदोपहर करीब 1 बजे, जब रिया कैन्टीन में दोस्तों के साथ बैठी थी, अचानक उसके फोन पर notification आया। Kabir_0fficial: