My Princess – मेरी राजकुमारी राहुल हमेशा से एक साधारण-सा लड़का था। न ज़्यादा अमीर, न बहुत खूबसूरत, लेकिन दिल से बेहद सच्चा। उसके सपनों में हमेशा एक ही लड़की आती थी – उसकी प्रिंसेस। वो लड़की कौन है, कैसी है, कहाँ मिलेगी – ये उसे खुद भी नहीं पता था, लेकिन वो दिल से मानता था कि एक दिन उसकी जिंदगी में वो लड़की ज़रूर आएगी।कॉलेज के पहले दिन ही राहुल ने उसे देखा – आव्या। लंबे, काले बाल, बड़ी-बड़ी आँखें और चेहरे पर मासूम मुस्कान। मानो जैसे किसी फ़िल्म की हीरोइन हो। राहुल की धड़कनें पहली बार