माफ़िया की नज़र में – Part 14: "आखिरी सच का सामना""सच का सामना करना आसान नहीं होता, खासकर जब वो तुम्हारी ज़िंदगी की हर साँस को बदल दे।"अहाना का दिल अब जैसे एक अनजाने डर में डूब चुका था। पुरानी मिल की वो खौफनाक रात—रायान का खून से लथपथ ज़मीन पर गिरना, मायरा का साहस, और वो चिट्ठी—“रवि को ढूंढो। वो तुम्हें मेरी आखिरी सलाह देगा”—उसे सेंट जेवियर्स कॉलेज के पीछे खींच लाई थी। रवि का मैसेज—“मैं ज़िंदा हूँ। आखिरी सच तुम्हारा इंतज़ार कर रहा है”—उसके दिमाग में बार-बार गूंज रहा था।वो रायान को हॉस्पिटल में छोड़ आई थी,