माफ़िया की नज़र में – Part 12: "पुरानी मिल का जाल""सच की तलाश में कभी-कभी इंसान उस जाल में फँस जाता है, जहाँ सिर्फ़ धोखा और दर्द इंतज़ार करते हैं।"अहाना का मन अब एक तूफ़ान में उलझ चुका था। रायान का दावा—“मैंने तुम्हारे पापा को बचाने की कोशिश की”—और वो अनजाना मैसेज—“रायान का सच अभी बाकी है”—उसे रातभर सोने नहीं दे रहा था। तहखाने की वो खौफनाक रात, रवि का खून से लथपथ गिरना, और निहारिका का धोखा—सब कुछ उसे एक ऐसी राह पर ले जा रहा था, जहाँ हर कदम खतरे से भरा था।वो रायान के सुरक्षित मकान