हमराज - 12

फिर बादल अपने गाड़ी के आईने में देखते हुये कुछ दूर नीकला था के तभी पांच मिनट के बाद वह गाड़ी मॉल से नीकली और बादल के पीछे आने लगी थी. बादल ने वह गाड़ी देख ली और वह अनजान बनकर धीरे धीरे अपनी गाड़ी लेकर जाने लगा. फिर वह गाडी तेजी से आयी और बादल के गाड़ी के आगे नीकल गयी. अब बादल भी उस गाड़ी के पीछे तेजी से जाना चाहता था लेकिन धीरे चलने का उसे नाटक जो जारी रखना था. फिर जेबा की गाड़ी काफी दूर नीकलने के बाद बादल ने भी अपनी गाड़ी की गती