तेरे लिए

  • 162
  • 51

️ तेरे लिए ️प्यार… एक ऐसा अहसास जो इंसान को उसकी हकीकत से दूर किसी और ही दुनिया में ले जाता है।ये कहानी है अयान और रिया की, जिन्होंने मोहब्बत तो सच्ची की, लेकिन वक्त ने उनके इम्तिहान भी बहुत लिए।---पहली मुलाकातअयान और रिया की मुलाकात कॉलेज के पहले दिन हुई थी। रिया नए-नए माहौल में थोड़ी घबराई हुई थी। क्लास में जब सब हँस-बोल रहे थे, वो कोने की सीट पर अकेली बैठी थी।अयान ने उसे देखा और मुस्कुराते हुए पास जाकर बोला –“हाय, मैं अयान… तुम अकेली क्यों बैठी हो?”रिया हल्की मुस्कान के साथ बोली –“कुछ खास नहीं,