Love Side Effect

️ Love Side Effect ️अक्सर लोग कहते हैं – प्यार में सिर्फ़ ख़ुशियाँ होती हैं, लेकिन सच ये है कि प्यार के भी साइड इफेक्ट्स होते हैं। ये कहानी है आरव और काव्या की, जो कॉलेज के दिनों में पहली बार मिले और जिनकी मोहब्बत धीरे-धीरे एक इम्तिहान में बदल गई।---पहला इफ़ेक्ट – नींद उड़ जानाआरव एक बेहद शरारती और स्मार्ट लड़का था, जबकि काव्या सीधी-साधी, पढ़ाई में टॉपर। दोनों की मुलाकात कॉलेज की लाइब्रेरी में हुई। आरव ने पहली बार जब काव्या को देखा तो उसका दिल अजीब तरह से धड़क उठा।वो किताब पढ़ने की एक्टिंग करता, लेकिन असल