यश और दिव्या – अधूरी मोहब्बत या नई शुरुआत

  • 201
  • 51

यश और दिव्या – अधूरी मोहब्बत या नई शुरुआत? भाग – 1 : पहली मुलाक़ातकॉलेज का पहला दिन हमेशा यादगार होता है। हर कोई नए चेहरे, नए दोस्तों और नई उम्मीदों के साथ कैंपस में कदम रखता है।यश भी उसी भीड़ का हिस्सा था। थोड़े संकोची, मगर सपनों से भरा हुआ लड़का। उसे किताबें पढ़ने का शौक था और क्रिकेट का जुनून।वहीं दूसरी ओर थी दिव्या – एक खूबसूरत, चुलबुली और आत्मविश्वास से भरी लड़की। उसकी मुस्कान में ऐसा जादू था कि जो भी देख ले, एक पल के लिए ठहर जाए।क्लास का पहला लेक्चर शुरू हुआ। प्रोफेसर ने