हिजाब वाली लड़की से हुआ प्यार

हिजाब वाली लड़की से हुआ प्यार ️कॉलेज का पहला दिन हमेशा एक नए सफर की शुरुआत होती है। नए चेहरे, नए दोस्त, नई जगह और दिल में हजारों ख्वाब। मैं भी उसी उमंग के साथ क्लास में पहुँचा था।भीड़ के बीच जब मेरी नज़र पहली बार उस पर पड़ी, तो वक्त जैसे थम गया। सामने बैठी थी — हिजाब में लिपटी एक लड़की, जिसकी बड़ी-बड़ी आँखें किसी रहस्य की तरह गहरी और खूबसूरत थीं। उसके चेहरे पर सादगी का ऐसा नूर था कि चाहकर भी नजरें हटाना मुश्किल हो गया।वो चुपचाप किताबों में झुकी रहती, बहुत कम बोलती थी।