लॉन्ग ड्राइव – दिल से दिल तक का सफर

  • 78

लॉन्ग ड्राइव – दिल से दिल तक का सफर ️बारिश की हल्की-हल्की फुहारें, शाम का सुहाना मौसम और शहर के बाहर तक फैली लंबी सड़क...अर्जुन की आँखों में आज एक अलग ही चमक थी। ऑफिस से छुट्टी लेकर उसने अपनी कार को साफ किया, फ्यूल टैंक फुल कराया और मोबाइल पर सिर्फ एक मैसेज भेजा —"शाम को 6 बजे तैयार रहना, बस यूँ ही कहीं दूर चलते हैं।"सामने से एक छोटा सा रिप्लाई आया —"पागल हो? इतने अचानक?"और फिर दिल बनाकर लिखा — "ठीक है।"अर्जुन और कियारा की मुलाकात कॉलेज में हुई थी। वो दोनों सिर्फ क्लासमेट से बढ़कर