️ बेइंतहा मोहब्बत ️शहर की भीड़-भाड़, ट्रैफिक का शोर और धुएँ से भरी शाम… इन्हीं सब के बीच उसकी ज़िन्दगी में वो आई थी — आयशा।रूद्र एक आम सा लड़का था — कॉलेज ख़त्म कर के एक छोटी सी जॉब में लगा हुआ, अपने सपनों को धीरे-धीरे पूरा करने की कोशिश करता हुआ। ज़िन्दगी सादी थी, लेकिन दिल में कहीं एक खालीपन था… और शायद उसी खालीपन को भरने के लिए किस्मत ने आयशा को उसकी राह में भेजा।पहली मुलाक़ातवो बारिश का मौसम था। रूद्र बस स्टॉप पर खड़ा था, हाथ में पुराना छाता और चेहरे पर थोड़ी थकान। तभी