अनकही मोहब्बत - 2

खामोश तस्वीरकक्षा 11 का समय था।वेदांत एक साधारण-सा लड़का था—ना ज्यादा दोस्त, ना ज्यादा बातें। बस कोने की बेंच पर बैठकर ड्रॉइंग बनाना उसका शौक था।दूसरी ओर थी रिया—कक्षा की सबसे चंचल लड़की। उसका स्वभाव ही ऐसा था कि हर कोई उसकी तरफ खिंच जाता।रिया और वेदांत का कोई सीधा रिश्ता नहीं था। मगर वेदांत की कॉपी के हर पन्ने पर रिया की ही तस्वीरें बनी होतीं। उसका चेहरा, उसकी मुस्कान—सबकुछ वह अपनी पेंसिल से सजाता रहता।---अनजानी नज़दीकियाँएक दिन रिया ने अचानक उसकी कॉपी देख ली।"ये सब… मेरे चित्र?" — उसने हैरानी से पूछा।वेदांत हड़बड़ा गया।"माफ़ करना… मुझे बस तुम्हें