Lucy (2014) - दिमाग का WiFi On कर देने वाली फिल्म

(449)
  • 1.8k
  • 741

Lucy देखो तो लगेगा जैसे किसी ने पढ़ाई का Shortcut निकाल लिया हो। स्कारलेट जोहानसन एक आम लड़की से सीधी Supercomputer + Google Baba + Avengers सबकुछ बन जाती है।जैसे-जैसे उसका दिमाग 20%, 50%, 100% तक पहुँचता है, वैसे-वैसे हमें लगता है – काश हमारी Memory भी ऐसे Boost हो जाती, तो Maths की पूरी किताब रट लेते! फिल्म में साइंस है, Action है और थोड़ी-सी “क्या हो रहा है भई?” वाली फिलॉसफी भी।मॉर्गन फ्रीमैन हमेशा की तरह समझाते हैं और लूसी सबको दिखा देती है कि दिमाग सही से चले तो इंसान भगवान बन सकता है।Lucy’ एक फ्रेंच साइ-फाई