Web Series - सारे जहां से अच्छा

(1.1k)
  • 2.1k
  • 735

Web series:_सारे जहां से अच्छा एक हार्ड कोर थ्रिलर ---------------------------------------------   रिसर्च एंड एनालिसिस विंग,रॉ की स्थापना और उसके कार्यों की रोमांचक झलक प्रस्तुत करती,यह नई वेब सीरीज । बताती है कि जितनी जंग और लड़ाई मोर्चे पर लड़ी जाती है ,उससे कहीं अधिक गुप्तचर और सीबीआई,रॉ आदि एजेंसियों के लोग करते हैं। फेक यह है कि सेना के जवान आदि शहीद होते हैं तो दुनिया उन्हें जानती और सलाम करती है। लेकिन यह देशभक्त जासूस और अधिकारी गुमनाम मौत मारे जाते हैं।ऊपर से उनसे सरकार और उन्हें यह काम देने वाले अधिकारी भी हाथ झाड़ लेते हैं," हम इन्हें