कोठी नंबर 13

  • 393
  • 141

दिल्ली के बाहरी इलाके में एक पुरानी कोठी थी। टूटी-फूटी खिड़कियाँ, सड़ी हुई दीवारें और चारों तरफ फैली जंगली घास। लोग उसे कोठी नंबर 13 कहते थे। गाँव वालों का मानना था कि वहाँ एक औरत की आत्मा भटकती है। कहते हैं, जो भी उस कोठी में गया, वो वापस पहले जैसा नहीं लौटा।कॉलेज के चार दोस्त — राहुल, समीर, नेहा और पूजा — ने इस कोठी के बारे में सुना। राहुल सबसे ज़्यादा जिज्ञासु था। उसने मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "अरे भूत-वूत कुछ नहीं होता। ये सब अंधविश्वास है। अगर हिम्मत है तो आज रात हम सब वहाँ चलेंगे।"नेहा