प्यार: एहसास या इज़हार

(115)
  • 2k
  • 798

Part – 1 आज चलो प्यार के बारे में बात करते हैं।प्यार जिसके बारे में हर कोई बोलता, सुनता है और सब जानते भी हैं। लेकिन असल में देखा जाए तो ऐसे शब्द बने ही नहीं जिनमें प्यार को पूरी तरह बताया जा सके। हाँ, कोशिश हर कोई करता है समझाने की, जताने की, लिखने की—जो उसने महसूस किया। अब सवाल ये आता है कि "फील" तो कई इंसान करते हैं सच्चे प्यार को और करते भी हैं। कोई जताकर करता है, कोई बस महसूस करता है।तो अब असली बात आती है कि प्यार सच्चा कौन-सा?क्या वो जो जताया