Shaitaan - Hell of Love

कहते हैं कि प्यार मौत से भी बड़ा होता है, लेकिन जब वही प्यार मौत के बाद भी किसी इंसान को चैन से जीने ना दे, तो वह प्यार नहीं, एक अभिशाप बन जाता है। पुरानेज़माने के एक गाँव की बात है, जहाँ रात के अंधेरे में सन्नाटा इतना गहरा होता था कि इंसान की धड़कनें भी डर से तेज़ सुनाई देती थीं। वहीं पर घटित हुई थी ऐसी कहानी, जिसे सुनकर गाँव के लोग आज भी कांप उठते हैं कहानी एक ऐसे प्रेम की, जो इंसान को नहीं बल्कि शैतान को जन्म दे गई।अंशुल और सोनिया एक-दूसरे से बेहद प्यार