Black Love - 1

BLACK LOVE By Pooja Kumari  सीन 1 INT. बेडरूम – सुबह सुबह की हल्की धूप खिड़की के पर्दों से छनकर कमरे में आ रही है। पक्षियों के चहकने की धीमी आवाज़ सुनाई दे रही है। शावर की तेज़ पानी की आवाज़ कमरे में गूँज रही है। CLOSE ON – अरजुन (30), बिस्तर पर लेटा हुआ है। वह एक गहरी, सुकून भरी नींद में है। शावर की आवाज़ से उसकी नींद थोड़ी-थोड़ी टूट रही है और वो हल्की सी करवट बदलता है। उसके चेहरे पर एक हल्की मुस्कान है। बाथरूम का दरवाज़ा खुलता है। भाप का एक झोंका बाहर आता है।