रणजीत की आंखें अचानक चौक गईं।सिक्योरिटी पाथ – ANACC का वो सेक्शन, जहाँ सबसे गुप्त हथियार, केमिकल्स और प्रयोग रखे जाते थे – तहस-नहस पड़ा था।कुछ लॉकर्स टूटे हुए थे, सिक्योरिटी गार्ड्स ज़मीन पर बेहोश पड़े थे।सबसे बड़ा झटका यह था कि लिक्विड ट्यूब गायब थी।रणजीत का चेहरा तमतमा उठा।“मेगाह्यूमन सीरम…” उसने बड़बड़ाया।उसी समय पीछे से अजय आया।“क्या हुआ मिस्टर डायरेक्टर?”अजय की नज़र जैसे ही कमरे पर पड़ी, उसकी आंखें चौंधिया गईं। इतना बड़ा हादसा, और अलार्म तक नहीं बजा?रणजीत ने अपने पास खड़ी महिला अधिकारी को आदेश दिया –“इमरजेंसी डिक्लेयर करो। सभी ऑफिशियल्स को तुरंत मीटिंग हॉल में बुलाओ।”अजय