(प्रिया को कमरे में रिया बेहोश मिलती है, जिससे उसे किडनैपिंग की याद आ जाती है और टोनी के खिलाफ सज़ा का संकल्प लेती है। अगले दिन ललिता के घर नाश्ते के दौरान प्रिया और कुणाल के बीच टोनी को लेकर तनाव होता है। कुणाल उसे भरोसा दिलाता है कि टोनी घर में कदम नहीं रखेगा, लेकिन तकरार बनी रहती है। शाम को प्रिया मिलने जाती है, जहाँ कुणाल ने पूरा रेस्टोरेंट बुक किया है। डांस के दौरान उनकी नज़दीकियां बढ़ती हैं, मगर सही समय न मानकर कुणाल रुक जाता है। दोनों के मन में चाहत और संकोच के बीच