राधे ..... प्रेम की अंगुठी दास्तां - 11

  • 81

जैसे ही देव घर में आता है सामने ही मायादेवी दिख जाती है। देखते ही बोला देव- नमस्ते आंटी जी।देव को देखते ही माया देवी मुस्कुराई और बोली --अरे देव बेटा, आओ -आओ कैसे हो तुम और घर में सब कैसे हैं? सब ठीक है आंटी जी ,देव बोला  ।मायादेवी सविता को आवाज़ लगाती है __सविता जरा पानी ले आना एक गिलास देव आया है।सविता तो पहले से ही बहुत उत्सुक थी देव को राधा की शादी की बात बताने,झट से पानी ले आई।पानी देते हुए बोली कैसे हो देव ।देव को आज दोनों के व्यवहार कुछ अलग लग रहें थे फिर भी